प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी- बहराइच हिंसा पर बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Oct, 2024 01:40 PM

the culprits will be brought under the purview of law and given

बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव हो गया जिसमें एक युवक की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की शांति और...

बहराइच: बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव हो गया जिसमें एक युवक की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूँ।

CM योगी बोले- माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए लखनऊ में जारी बयान में कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कम से कम सात अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि आज जब महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक मूर्ति विसर्जन जुलूस निकल रहा था तभी उस स्थान पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई जिसके बाद विवाद बढ़ा तो पथराव और गोलीबारी शुरू हो गयी।

राम गोपाल मिश्रा की हिंसा में हुई मौत 
सूत्रों ने बताया कि गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसने बताया कि गोली लगने से एक अन्य युवक तथा पथराव में छह लोगों के घायल होने की सूचना है। युवक की मौत की खबर जिले में फैलते ही तनाव का माहौल पैदा हो गया।

हिंदू संगठन का आरोप- जानबूझकर मारी गई गोली 
बहराइच शहर, फखरपुर कस्बा और कुछ अन्य स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने विसर्जन जुलूस रोक दिए। वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने जिला अस्पताल के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज शाम को मूर्ति विसर्जन हो रहा था। महसी तहसील के महाराजगंज में जुलूस पर पथराव किया गया। हिंदू संगठन से जुड़े एक कार्यकर्ता पर गोली चलाई गई। एक नहीं कई गोलियां लगी हैं। नाखून भी नोचे गये हैं। ऐसा लगता है कि उसे जानबूझकर मारा गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर अचानक गोली लगी होती तो एक ही गोली लगती न कि 10 गोलियां। घटना में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं की बंद
बहराइच में बढ़ती हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।  यहां हालातों को काबू करने की कोशिश जारी है, भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर मौजूद है। लखनऊ से STF के चीफ अमिताभ यश बहराइच पहुंच गए हैं। वो खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ा रहे हैं।

 थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड
हिंसा में शामिल अब तक करीब 30 दंगाई हिरासत में लिए जा चुके हैं। थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घटनास्थल भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। 

भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के अश्वासन पर युवक का कराया अंतिम संस्कार 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता टेकड़ीवाल ने कहा, ‘‘दुर्गा पूजा महासमिति के अंतर्गत सभी मूर्तियों का विसर्जन हो रहा था लेकिन जो घटना हुई है उसके विरोध में महासमिति द्वारा विसर्जन रोक दिया गया है।'' उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इन मांगों को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह से बात कर उनको संतुष्ट करे तभी मूर्ति विसर्जन होगा। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘मूर्ति विसर्जन जारी रहना चाहिए। धार्मिक संगठनों से संवाद कर मूर्ति विसर्जन समय पर करवाएं।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी की सुरक्षा की गारंटी है। साथ ही उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उन लोगों की पहचान करने को भी कहा जिनकी लापरवाही से यह घटना हुई है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!