Edited By Ramkesh,Updated: 07 Dec, 2025 07:36 PM

यूपी के फतेहपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने सात फेरों से पहले ही शादी से इनकार कर दिया। औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित इस विवाह समारोह में बारात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से पहुंची थी। पूरे सम्मान के साथ...
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने सात फेरों से पहले ही शादी से इनकार कर दिया। औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित इस विवाह समारोह में बारात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से पहुंची थी। पूरे सम्मान के साथ बारात का स्वागत हुआ, द्वारचार और वरमाला की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। माहौल खुशियों से भरा हुआ था, लेकिन उसी दौरान दुल्हन ने अचानक शादी से इंकार कर सबको चौंका दिया।
दुल्हन के फैसले से दोना पक्ष परेशान
दुल्हन के फैसले से दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। दुल्हन के परिजनों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने निर्णय पर अड़ गई। दुल्हन ने साफ शब्दों में कहा कि वह इस शादी के लिए किसी भी हालत में तैयार नहीं है और यदि जबरदस्ती की गई तो वह जहर खाकर अपनी जान दे देगी।
परिजनों ने प्रेमी के घर छोड़ा
उसने यह भी बताया कि वह अपने प्रेमी के अलावा किसी और से शादी नहीं करेगी, क्योंकि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई है। इस बयान के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और वर पक्ष ने स्थिति देखते हुए बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले जाने का फैसला किया। वहीं लड़की के परिवार ने भी हालात को समझते हुए बेटी को उसके प्रेमी के घर छोड़ने का निर्णय लिया।
पड़ोसी युवक से शादी करना चाहती थी दुल्हन
मामले पर औंग थाने के प्रभारी निरीक्षक रमा शंकर सरोज ने बताया कि जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का पाया गया है। दुल्हन पड़ोस के एक युवक से प्रेम करती है और उसी से विवाह करना चाहती थी। दोनों बालिग हैं और परिजनों की सहमति से यह प्रकरण शांतिपूर्ण ढंग से निपटा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो चुका है और किसी भी प्रकार का विवाद अब शेष नहीं है।