सुहागरात का टूटा सपना! खुशी-खुशी लाया दुल्हन, रात भी साथ बिताई...फिर भी नहीं पूरे हुए अरमान, खुला 'फूफा' वाला राज तो फूट-फूटकर रोया दूल्हा

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Jun, 2025 08:00 PM

the bride gave milk to the groom on the wedding night

यूपी के आगरा जिले से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें  सुहागरात से पहले दुल्हन ने दूल्हे को दूध पिला कर पूरे परिवार के होश उड़ा दिए थे .....

आगरा: यूपी के आगरा जिले से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें  सुहागरात से पहले दुल्हन ने दूल्हे को दूध पिला कर पूरे परिवार के होश उड़ा दिए थे। अब इस मामले में दूल्हे की सतर्कता और हिम्मत के चलते एक बड़ी ठगी की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। दुल्हन का फूफा वाला राज भी खुल गया है।  

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
सीतानगर की रहने वाली कुसुमा देवी के बेटे रिंकू की शादी आतिमा नामक युवती से बिचौलिया द्वारा चार मई को तय करवाई गई थी। उसने 1.20 लाख रुपये लेकर रिंकू की शादी आतिमा से नगला पदी स्थित मंदिर में करवाई। सुहागरात से पहले दुल्हन ने रिंकू और उसकी मां को नशीला दूध पिलाकर घर में रखे जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो गई। इस धोखाधड़ी से दुखी रिंकू और उसका परिवार हिम्मत हारने की बजाय खुद ही जांच में जुट गया। उन्हें शक था कि शादी के दौरान मौजूद ‘बुआ’ और ‘फूफा’ असली नहीं थे। कई दिनों तक नगला पदी इलाके में मां-बेटे ने रेकी की। जिसके बाद उन्होंने संदिग्ध लोगों की पहचान कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने नकली बुआ सुनीता और फूफा राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। 

बिचौलिया बना मास्टरमाइंड
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे दुल्हन को नहीं जानते हैं। उन्हें बिचौलिए ने पैसे देकर नकली बुआ-फूफा बनवाया था ताकि शादी में भरोसा बनाया जा सके। स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि ये दोनों शादी वाले दिन आसपास के लोगों से घुलमिल कर बात कर रहे थे। जिससे वे असली रिश्तेदार लगें। बता दें कि पूरे घटनाक्रम में बिचौलिया ही असली मास्टरमाइंड के तौर पर उभरा है। 

पुलिस ने कार्रवाई में की लापरवाही
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को शुरू से ही ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाले बिचौलिये के बारे में बताया था, लेकिन कार्रवाई में ढिलाई बरती गई। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होते देख जब पीड़ित परिवार ने भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह से संपर्क किया, तो उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और सक्रियता दिखाई। इसी बीच रिंकू पर हमला भी हुआ, जिसका अलग से मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलिस दुल्हन की तलाश कर रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!