पेश किया गया प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, करीब 7 लाख करोड़ के बजट से सुधरेगी UP की तकदीर

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 22 Feb, 2023 12:56 PM

the biggest budget in the history of the state was presented

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : आखिरकार आज प्रदेश के लोगों का इंतजार खत्म हो गया और योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरा बजट व प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया।

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : आखिरकार आज प्रदेश के लोगों का इंतजार खत्म हो गया और योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरा बजट व प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने से पहले एक शायरी से सरकार के कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए बजट को प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने का दावा किया। इसके बाद उन्होंने बजट पढ़ना शुरू किया।

करीब 7 लाख करोड़ का रहा बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा बजट पेस करते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट का आकार 06 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रूपये) है। बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपये (32,721.96 करोड़ रूपये) की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं। कुल प्राप्तियां 06 लाख 83 हजार 292 करोड़ 74 लाख रुपये (6,83,292.74 करोड़ रुपये) अनुमानित हैं। कुल प्राप्तियों में 5 लाख 70 हजार 865 करोड़ 66 लाख रुपये (5,70,865.66 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियां तथा 01 लाख 12 हजार 427 करोड़ 08 लाख रुपये (1,12,427.08 करोड़ रुपये) की पूंजीगत प्राप्तियां सम्मिलित हैं।

करीब 5 लाख करोड़ का रहा टैक्स कलेक्शन
राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 04 लाख 45 हजार 871 करोड़ 59 लाख रुपये (4,45,871.59 करोड़ रुपये) है। इसमें स्वयं का कर राजस्व 02 लाख 62 हजार 634 करोड़ रुपये (2,62,634 करोड़ रुपये) तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 01लाख 83 हजार 237 करोड़ 59 लाख रुपये (1,83,237.59 करोड़ रुपये) सम्मिलित है ।

यें भी पढ़ें- स्टार्टअप और एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ पारदर्शी तरीके से नौकरीयां दी गई- वित्त मंत्री

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!