Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Apr, 2025 11:33 PM

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में मुख्यमंत्री की सजातीय बिरादरी के लोगों द्वारा दलितों पर अत्याचार और कार से रौंदकर हत्या करने की घटना पर कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त किया है। कांग्रेस ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को 50 लाख...
Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में मुख्यमंत्री की सजातीय बिरादरी के लोगों द्वारा दलितों पर अत्याचार और कार से रौंदकर हत्या करने की घटना पर कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त किया है। कांग्रेस ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को 50 लाख और घायलों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने सुनेहरा गांव में सोमवार देर रात्रि दलित परिवार से मारपीट और कार से रौंदकर मौत के घाट उतारने की घटना को योगी सरकार में मुख्यमंत्री की बिरादरी की गुंडई का प्रमाण बताया है। जियाउर्रहमान ने कहा है कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री की सजातीय बिरादरी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समाज पर खुलकर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडों का राज है, पुलिस और कानून का भय खत्म हो चुका है। जियाउर्रहमान ने योगी सरकार से सुनेहरा गांव में दबंगों द्वारा कार से रौंदकर मौत के घाट उतारी गईं मृतका शीला के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और घायलों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले को दबाने और दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करे अन्यथा कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ आंदोलन करेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर घायलों का समुचित उपचार न करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, जल्द ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सुनेहरा गांव जाएगा और इंसाफ के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगा।