Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Mar, 2025 11:40 PM

उत्तर पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी से गिरफ्तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और आईएसआई मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह के तार पीलीभीत से जुड़े हैं और इसने पिछले साल मुठभेड़ में मारे गये 3 आतंकवादियों को हथियार और ग्रेनेड...
Pilibhit News: उत्तर पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी से गिरफ्तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और आईएसआई मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह के तार पीलीभीत से जुड़े हैं और इसने पिछले साल मुठभेड़ में मारे गये 3 आतंकवादियों को हथियार और ग्रेनेड सप्लाई किये थे।
लाजर मसीह अमृतसर के ग्राम कुरलियान का रहने वाला है
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि लाजर मसीह अमृतसर के ग्राम कुरलियान का रहने वाला है। उसे आज सुबह 3:20 बजे कौशांबी के कोखराज से पकड़ा गया। आतंकी बीकेआई के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का सहयोगी बताया गया है। वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के संपर्क में भी था। यूपी एसटीएफ ने आतंकी से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर और विदेशी निर्मित पिस्तौल बरामद की है। इसके अलावा 13 कारतूस, विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद का फर्जी आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन भी मिला है।
विदेश से ड्रोन के जरिए विस्फोटक और हथियार मंगवाता था आतंकी
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपी विदेश से ड्रोन के जरिए विस्फोटक और हथियार मंगवाता था। वह इन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए सप्लाई करता था। पिछले साल 23 दिसंबर को पीलीभीत में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकियों को भी इसी ने हथियार दिए थे। मारे गए आतंकियों में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह शामिल थे। ये तीनों पंजाब में पुलिस चौकी पर हमला करने के आरोपी थे।