महोबा में विदाई के दौरान सिलेंडर में भयानक विस्फोट, ससुराल की जगह अस्पताल दुल्हन

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Feb, 2022 09:23 PM

terrible explosion in cylinder during farewell in mahoba

यूपी के महोबा में एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दुल्हन सहित 7 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

महोबा: यूपी के महोबा में एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दुल्हन सहित 7 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला खन्ना थाना के सिरसीकला गांव का है। यहां के रहने वाले मुन्नन श्रीवास की बेटी अंजली की विदाई को लेकर घर में खाना बनाने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज होने से सिलेंडर में आग लग गई और भयंकर विस्फोट हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में नई नवेली दुल्हन अंजली सहित कुल 7 महिलाएं और परिवार के मुनि श्रीवास और बबलू श्रीवास आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।

सभी घायलों को सरकारी एवं प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!