Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Nov, 2024 06:19 PM
उत्तर प्रदेश स्थित राम नगरी अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संभल जाने पर लगी रोक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कहा कि सपा वाले हमेशा धरने पर बैठते रहते हैं। उनके...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्थित राम नगरी अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संभल जाने पर लगी रोक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कहा कि सपा वाले हमेशा धरने पर बैठते रहते हैं। उनके धरने को कोई नोटिस में नहीं लेता है। जहां उनकी इच्छा होती है, वहीं धरने पर बैठ जाते हैं। उनका आईना ही दूसरा है।
'सपा को न्यायपालिका-लोकतांत्रिक पर भरोसा नहीं'
सूर्य प्रताप शाही ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक नहीं लगाई है। निचली अदालत की कार्रवाई को रोका है। सर्वे रिपोर्ट को बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट ने मांगा है। अदालत उसके बारे में फैसला करेगी। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सपा को ना तो न्यायपालिका पर भरोसा है ना तो भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा है, ना चुनाव आयोग पर भरोसा है, ना ही उन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर भरोसा है। कृषि मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह जो कुछ कहे वह सब कुछ सही है। पहले कांग्रेस में चलता था खाता ना बही सीताराम केसरी जो कहें वही सही, यही हाल समाजवादी पार्टी का भी है।
मिल्कीपुर में कमल खिलाएगी भाजपा - सूर्य प्रताप
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सूर्य प्रताप शाही ने कहा मिल्कीपुर की जनता लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर पश्चाताप कर रही है। जब उसे अवसर मिलेगा वह भाजपा के कमल के फूल को खिलाएगी। बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट शामिल नहीं थी। दरअसल, साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद से हारने वाले पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने कोर्ट में याचिका डाली है। इसी को चलते मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं हुए थे।