Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Apr, 2025 12:00 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के व्यवसाई शुभम द्विवेदी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर सियासी जंग छिड़ गई है.......
लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के व्यवसाई शुभम द्विवेदी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर सियासी जंग छिड़ गई है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने सपा अध्यक्ष को इस मामले पर घेरते हुए कटघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही उनके ब्राह्मण प्रेम को भी ढोंग बताया है।
'ब्राह्मण सिर्फ वोट बैंक नहीं हैं, अखिलेश जी'
पीयूष मिश्रा ने कहा, "जब अखिलेश यादव वोट चाहिए होता है तो वह 'ब्राह्मण सम्मेलन' कराते हैं, परशुराम जयंती पर बैनर-पोस्टर लगवाते हैं। लेकिन जब ब्राह्मण का बेटा शुभम द्विवेदी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद होता है, तो वह कहते हैं कि कोई जान-पहचान नहीं है। कितनी शर्मनाक राजनीति है, ब्राह्मण सिर्फ वोट बैंक नहीं हैं, अखिलेश जी।"
सुभासपा के प्रवक्ता ने उठाए सवाल
दरअसल अखिलेश यादव ने शुभम द्विवेदी के घर जाने से ये कहकर मना कर दिया था कि उनका इस परिवार से कोई संबंध नहीं है। पार्टी के नेताओं को इसमें जाना चाहिए। सुभासपा नेता ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव आए दिन ब्राह्मण सम्मेलन कराते हैं। आज परशुराम जयंती पर इन्होंने पूरे लखनऊ में होर्डिंग लगवा रखी है। वहीं जब ब्राह्मणों की मदद करने की बात आती है तो वह कन्नी काट जाते हैं। यह दोहरा चरित्र समाजवादी पार्टी का और उनके मुखिया का क्या कहलाता है।