झांसी में बाइक चोरी का अजीब तरीका: लॉक नहीं खुला तो उठाकर ले गए बाइक, CCTV में कैद वीडियो देख दंग रह गए लोग!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Nov, 2025 08:50 AM

strange way of bike theft when the lock did not open the bike was taken away

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बाइक चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। चोरी करने गए चोरों से जब लॉक नहीं खुला तो एक चोर ने बाइक को आगे से उठाया और दूसरा पीछे से पकड़कर उसे लेकर भाग गया। यह पूरी घटना वहां लगे...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बाइक चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। चोरी करने गए चोरों से जब लॉक नहीं खुला तो एक चोर ने बाइक को आगे से उठाया और दूसरा पीछे से पकड़कर उसे लेकर भाग गया। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का वायरल वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी करने के लिए चोर आए। लॉक खुलने में असफल होने पर उन्होंने बाइक को उठाकर भागने का असामान्य तरीका अपनाया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
इस घटना की शिकायत पीड़ित रामकुमार राय, निवासी सिमराहा ने सदर बाजार थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को उनकी बाइक (UP-93 BJ 7299) घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। सदर बाजार थाना प्रभारी योगेश प्रताप ने बताया कि रामकुमार राय की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है और दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह चोरी का तरीका इतना अनोखा था कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग इसे देखकर हैरान हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!