UP: लाइट गुल, मोबाइल की रोशनी में मरीज का इलाज करने को मजबूर डॉक्टर

Edited By Deepika Rajput,Updated: 02 Sep, 2019 10:16 AM

stitches applied to the patient in the light of the phone

योगी सरकार के चुस्त-दुरुस्त स्वास्थ्य व्यवस्था के तमाम दावों की पोल फिरोजाबाद के एक सरकारी अस्पताल ने खोलकर रख दी है। दरअसल, यहां अस्पताल में बिजली न होने के कारण चिकित्सा स्टाफ को मोबाइल की रोशनी में मरीज को टांके लगाने पड़े।

फिरोजाबादः योगी सरकार के चुस्त-दुरुस्त स्वास्थ्य व्यवस्था के तमाम दावों की पोल फिरोजाबाद के एक सरकारी अस्पताल ने खोलकर रख दी है। दरअसल, यहां अस्पताल में बिजली न होने के कारण चिकित्सा स्टाफ को मोबाइल की रोशनी में मरीज को टांके लगाने पड़े।
PunjabKesari
रामनिवास नगर निवासी रेखा देवी अपने पिता तुफान सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची। उनके माथे पर चोट लगी हुई थी। इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्टाफ से टांके लगाने के लिए कहा गया, लेकिन लाइट न होने पर स्टाफ तैयार नहीं हुआ। बाद में मरीज की हालत को देखते हुए स्टाफ ने फोन टॉर्च की रोशनी में घायल के घाव में टांके लगाए, लेकिन रोशनी कम होने के कारण उन्हें परेशानी आ रही थी। स्टाफ ने बताया कि रात में बिजली नहीं आई जिसकी वजह से इन्वर्टर बैठ गया। जैनरेटर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह चालू नहीं हुआ।
PunjabKesari
भेजा जाएगा नोटिस: सीएमओ
इस संबंध में जब सीएमओ से बात की तो उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व भी एक शिकायत आई थी। तब उन्हें बताया गया था कि जैनरेटर खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि अब नोटिस भेज कर इस मामले का जवाब मांगा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!