यूपी में शरिया कानून लागू करना चाहती है सपा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अखिलेश पलटवार

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jul, 2025 06:52 PM

sp wants to implement sharia law in up deputy cm brajesh pathak

देश के लाखों-करोड़ों श्रद्धालु सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना करते हैं। इस साल भी 11 जुलाई से पवित्र कावड़ यात्रा शुरू होगी। आरोप है समाजवादी नेताओं ने  कांवड़ यात्रियों की तुलतान आतंकियों से कर दी। इस बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है।...

लखनऊ: देश के लाखों-करोड़ों श्रद्धालु सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना करते हैं। इस साल भी 11 जुलाई से पवित्र कावड़ यात्रा शुरू होगी। आरोप है समाजवादी नेताओं ने  कांवड़ यात्रियों की तुलतान आतंकियों से कर दी। इस बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम  ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि आतंकियों की तुलना कांवड़ यात्रियों से करना बेहद निंदनीय है। समाजवादी पार्टी यूपी में शरिया कानून लागू करना चाहती है। मुस्लिम तुष्टीकरण का बढ़ावा देकर वोट बैंक बनाना चाहती है। प्रदेश की जनता सपा के इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी। कावड़ यात्रा के दौरान अपनी दुकान पर नाम लिखवाने को लेकर ब्रजेश पाठक ने हर खरीदने वाले का अधिकार है कि वह दुकानदार का नाम जाने। हमारी सरकार सकुशल कांवड़ यात्रा निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। हर धार्मिक यात्रा को लेकर हमारी सरकार अति संवेदनशील है। कानून व्यवस्था को लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दुकानदारों के लिए खास निर्देश जारी कर दिए गए हैं की कावड़ यात्रा के दौरान कोई भी भगवान का नाम अपनी दुकान पर नहीं दिखेगा और उसे सजा भुगतनी पड़ सकती है। हालांकि इस तरह के निर्देशों को लेकर कोई कानून स्पष्ट नहीं है लेकिन सरकार की ओर से यह निर्देश प्रशासनिक तौर पर जारी किए जा रहे हैं. तो ऐसे में अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है. तो उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत विधिपूर्वक घोषित आदेशों का उल्लंघन करने का दोषी पाया जाएगा और ऐसे में 3 महीने की कैद या एक हजार रुपए का जुर्माना या फिर दोनों ही सजाएं संभावित हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल भी सरकार ने इस तरह के निर्देश जारी किए थे  जिस पर बवाल मच गया था उसके बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से इन निर्देशों पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन इस बार यूपी सरकार के मंत्री का कहना है कि अब धार्मिक भावनाओं को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर कोई इन निर्देशों को नहीं मानता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!