Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Oct, 2025 08:38 PM

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कजगांव बाजार में एक ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी समेत 3 लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह घटना तब...
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कजगांव बाजार में एक ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी समेत 3 लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह घटना तब हुई जब ट्रैक्टर चालक प्रमोद कुमार रास्ते में जाम के कारण आगे नहीं बढ़ सका।
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार, सपा नेता निजामुद्दीन ने अपने पुत्र नवी अहमद और एक अन्य युवक सेजर आलम के साथ मिलकर बीच सड़क पर ट्रैक्टर चालक की लाठी-डंडों से पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित को बेरहमी से पीटा जा रहा है। पिटाई में प्रमोद कुमार के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी एक उंगली में फ्रैक्चर भी हुआ है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एससी-एसटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले पर डीएसपी गोल्डी गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, वायरल वीडियो के आधार पर अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। डीएसपी ने यह भी कहा कि आरोपियों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।