Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Dec, 2025 06:37 AM

Kanpur News: कानपुर में सामने आए ₹1,500 करोड़ के बड़े धोखाधड़ी मामले में अब फिल्म अभिनेता सोनू सूद और मशहूर पहलवान द ग्रेट खली का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि दोनों सेलिब्रिटीज ने मास्टरमाइंड रवींद्रनाथ सोनी की फर्जी कंपनियों और......
Kanpur News: कानपुर में सामने आए ₹1,500 करोड़ के बड़े धोखाधड़ी मामले में अब फिल्म अभिनेता सोनू सूद और मशहूर पहलवान द ग्रेट खली का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि दोनों सेलिब्रिटीज ने मास्टरमाइंड रवींद्रनाथ सोनी की फर्जी कंपनियों और योजनाओं का प्रचार किया था। इसी आधार पर कानपुर पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि अब तक 700 से ज्यादा लोग इस ठगी का शिकार बने हैं और मामला लगातार बढ़ता जा रहा है।
कैसे चलता था सोनी का अंतरराष्ट्रीय फर्जीवाड़ा
दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला रवींद्रनाथ सोनी पिछले लगभग 7 साल से धोखाधड़ी का जाल बिछा रहा था। उसकी मुख्य कंपनी ब्लूचिप कमर्शियल ब्रोकर 2018 से काम कर रही थी और इसके साथ 16 और कंपनियां जुड़ी थीं, जिनमें ब्लूचिप इन्वेस्टमेंट LLC भी शामिल है। सोनी खुद को बड़ा निवेशक बताता था और लोगों को रियल एस्टेट, सोने की खनन और अन्य प्रोजेक्ट्स में बहुत ज्यादा रिटर्न देने का लालच देता था। 90% पीड़ित भारत के हैं जबकि 10% विदेशी निवेशक—जैसे नेपाल, वियतनाम, जापान और अमेरिका से—भी फंस गए।
दुबई में आलीशान ऑफिस, फिर फिल्मी अंदाज में भागना
जांच में पता चला कि विदेशी निवेशकों को फंसाने के लिए सोनी ने दुबई के बुर्ज खलीफा के पास एक लग्जरी ऑफिस बनाया हुआ था। वह बड़े-बड़े कार्यक्रम करवाता था और खुद को अंतरराष्ट्रीय बिजनेस आइकन बताता था। जब पीड़ितों ने शिकायत की, तो दुबई अधिकारी ने सोनी को देश छोड़ने से मना कर दिया था। लेकिन सोनी ने पुलिस को बताया कि वह अगस्त में भेस बदलकर दुबई से फरार हुआ, रेगिस्तान पार किया और फिर ओमान के रास्ते भारत पहुंच गया।
SIT करेगी पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच
घोटाला बड़ा होने पर पुलिस कमिश्नर ने रविवार को एक विशेष जांच दल (SIT) बनाने का आदेश दिया। इस SIT की कमान एडीशनल DCP क्राइम अंजली विश्वकर्मा को दी गई है। टीम में कुल 6 सदस्य होंगे।
SIT के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं:
- सोनी की 16 कंपनियों के वित्तीय लेन-देन की जांच
- बैंक खाते और क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन
- सोनी और उसके साथियों की निजी संपत्ति और कैश फ्लो और फोटो/वीडियो प्रमोशन में लगे सेलिब्रिटीज की भूमिका की भी जांच।