Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Jun, 2023 12:06 PM

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। स्मृति ईरानी गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मद्देनजर जनता तक...
अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। स्मृति ईरानी गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मद्देनजर जनता तक उपलब्धियां पहुंचाने के दौरान प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी टीशर्ट पहने हुए एक शख्स से मुलाकात की और राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से तंज कसा।
दरअसल, समस्या सुनने के दौरान एक बुजुर्ग भी अपनी समस्या को लेकर उनके सामने पहुंचा। बुजुर्ग ने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर प्रियंका गांधी की फोटो छपी हुई थी। केंद्रीय मंत्री ने प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहने बुजुर्ग की तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है और लिखा है- ''ये है मोहब्बत …जब काम उनसे ना बने और हम तक पहुँचे क्योंकि वे भी जानते हैं कि हमने की है''
स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने फिर से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''हम दोनों साथ हंस रहे थे, आपने बिना तथ्य जाने आरोप लगाया, इसीलिए उनका चित्र साझा कर रही हूं। उन्हें भी एहसास है कौन जमीन पर काम करता है।'' एक और यूजर का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ''हम दोनों हंस रहे थे भाईसाहब.. क्या कहा गया खानदान के बारे में, अगर मैंने बोल दिया तो कुछ लोग मुंह नहीं छुपा पाएंगे!''