शादी के 25 दिन बाद मायके आई साली, जीजा के साथ हुई रातों-रात फरार; पति का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Dec, 2025 10:04 AM

sister in law eloped with brother in law

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता शादी के कुछ ही हफ्तों बाद घर में रखे एक लाख रुपये नकद...

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता शादी के कुछ ही हफ्तों बाद घर में रखे एक लाख रुपये नकद और लाखों के गहने लेकर अपने जीजा के साथ रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।

सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी शादी 
युवती की शादी हाल ही में 12 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी। इसके बाद 28 नवंबर को ससुराल वालों ने गवना कराकर उसे अपने घर ले गए। चार दिन बाद मायके वाले ‘चौथी’ की रस्म के लिए ससुराल गए और अगले दिन लड़की को मायके वापस ले आए।

रातों-रात फरार
पीड़िता की मां के अनुसार, 7 दिसंबर की रात बेटी घर से एक लाख रुपये और सभी गहने लेकर अचानक गायब हो गई। आरोप है कि बेटी का जीजा उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।

पुलिस जांच में जुटी
मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़की को खोजकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!