खुशखबरीः बागपत में तेल के भंडार मिलने के संकेत, शुरू की गई खुदाई

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Apr, 2019 05:50 PM

signs of getting oil reserves in baghpat

पेट्रोलियम पदार्थो को लेकर भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि लोगों को तेल लेने के लिए मशक्कत नहीं करने पड़ेगी। दरअसल, राजधानी दिल्ली से सटे बागपत में सेटेलाइट के माध्यम से संकेत मिले हैं कि बागपत में पेट्रोलियम...

बागपतः पेट्रोलियम पदार्थो को लेकर भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि लोगों को तेल लेने के लिए मशक्कत नहीं करने पड़ेगी। दरअसल, राजधानी दिल्ली से सटे बागपत में सेटेलाइट के माध्यम से संकेत मिले हैं कि बागपत में पेट्रोलियम पदार्थो का बड़ा भंडार छिपा हो सकता है। इसी संभावना के तहत ओएनजीसी ने बागपत के किरठल गांव में खुदाई भी शुरू की की गई है।
PunjabKesari
इन्हीं संभावनाओं के बीच ओएनजीसी की टीम ने बागपत में डेरा डाल दिया है। किरठल गांव में खुदाई भी शुरू कर दी गई है। यदि ये संभावनाए सही निकली तो बागपत का किरठल गांव पूरी दुनिया में छा सकता है। सेटेलाइट के माध्यम से जांच की गई तो पता चला कि किरठल गांव के रहने वाले बाबूराम के खेत में तेल ही तेल है। यहां 2000 से 2500 फिट की गहराई तक खुदाई की जा सकती है।
PunjabKesari
ओएनजीसी के इंजीनियर्स और एक्सपर्ट की टीम यहां की जांच करके जा चुकी है। अब कर्मचारियों को खुदाई के लिए लगाया गया है। अभी तक करीब 100 फिट खुदाई की जा चुकी है और हो सकता है कि ये खुदाई 2 हजार फिट से भी ज्यादा करनी पड़े। किरठल गांव के करीब 3 किलोमीटर के एरिए में ये खुदाई की जाएगी। धीरे-धीरे यह कार्य छपरौली के राठौड़ा गांव के जंगल तक किया जा सकता है, क्योंकि राठौड़ा और किरठल गांव के खेत आपस मे मिले हुए हैं। यदि यहां तेल का भंडार मिल गया तो हो सकता है बागपत की किस्मत ही बदल जाएगी।

हर रोज जितनी खुदाई की जा रही है। उसकी रिपोर्ट दिल्ली और कोलकाता भेजी जा रही है। धीरे-धीरे खुदाई के काम में भी तेजी आएगी, लेकिन इतना जरूर है कि बागपत में तेल भण्डार मिलने के संकेत ने बागपत के लोगों की उम्मीदों को नए सपने दिखा दिए हैं।
 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!