Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Mar, 2021 10:44 AM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य पर केस दर्ज है। इस पर शिवपाल सिंह यादव भतीजे के बचाव
मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य पर केस दर्ज है। इस पर शिवपाल सिंह यादव भतीजे के बचाव में दिखे। उन्होंने कहा अखिलेश पर लगे मुकदमें सरासर झूठे हैं।
बता दें कि इस केस को लेकर शिवपाल ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया और घटना में मिला हुआ बताया। उन्होंने कहा कि जब जेड प्लस सुरक्षा थी तो प्रशासन की जिम्मेदारी भी बनती थी, इसमें प्रशासन की ज़बरदस्त लापरवाही हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झूठी कार्यवाही किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए।