शाहजहांपुर: जिले के भू-माफियाओं पर चला योगी सरकार का चाबुक, 3 अरब से ज्यादा की सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 12 Nov, 2022 07:08 PM

shahjahanpur yogi government s whip on the land mafia of the district

जब से यूपी में योगी सरकार आई है। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ऐसा ही मामला शाहजहांपुर से आया है। जहां के डीएम उमेश प्रताप सिंह ने ऐसी कार्रवाई की है।

शाहजहांपुर (नंदलाल) : जब से यूपी में योगी सरकार आई है। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ऐसा ही मामला शाहजहांपुर से आया है। जहां के डीएम उमेश प्रताप सिंह ने ऐसी कार्रवाई की है। जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में इसकी चर्चा हो रही है। दरअसल शाहजहांपुर में एक ऐसी भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है। जिस पर किसी अधिकारी  ध्यान नहीं गया था।

DM ने 6312 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया
शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद और कलांन क्षेत्र में पड़ने वाले उन आधा दर्जन गांवों में भूमाफियाओं ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर श्री गंगा और रामगंगा में जलमग्न भूमि पर अपना अवैध कब्जा कर रखा था। इसी मामले में शाहजहांपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह ने आज ऐसा खुलासा किया कि जिसने भी सुना वो हैरानी में पड़ गया। जिलाधिकारी ने बताया कि   इस मामले में उन्होंने बेहद ही गोपनीय ढंग से अपने विश्वसनीय और तेज तर्रार अधिकारियों को लगाकर 6312 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया है। इस भूमि की बाजार में कीमत करीब 3 अरब 2 करोड़ रुपये के आसपास है। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूरे किए गए कामों को बताया। उन्होंने बताया कि जनपद में शीघ्र ही आवारा छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की दिशा में जो कार्य किए जा रहे हैं वो पूर्ण हो जाएंगे। इससे जिले के किसानों के साथ ही आम लोगों को भी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई
वहीं डीएम उमेश प्रताप सिंह से जब आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस काम में लगे सिर्फ भू- माफियाओं के खिलाफ ही नहीं बल्कि इसमें दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट भी तैयार की गई है। जिनकी मिलीभगत से यह अवैध कब्जे हुए थे। उनके विरुद्ध विभागीय जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल डीएम शाहजहांपुर की इस बड़ी कार्यवाही की पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!