शाहजहांपुर को मिली नए अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम की सौगात, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया लोकार्पण

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Oct, 2023 02:25 AM

shahjahanpur gets new atal bihari vajpayee auditorium

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत निर्मित भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) का रविवार को फीता काट कर लोकार्पण किया।

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत निर्मित भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) का रविवार को फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर हुई सभा में कैबिनेट मंत्री ने जल्द ही तीन नवीन सामुदायिक केन्द्र, नेशनल हाईवे पर नवीन बस अड्ढा, एक नया डाक बंगला, कचहरी की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाए जाने की भी जानकारी दी।
PunjabKesari
ऑडिटोरियम में 500 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य सेक्टर योजना के अंतर्गत निर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस तरह अब सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गांधी भवन के बाद यह दूसरा ऑडीटोरियम हो गया है। मंत्री खन्ना ने अपने संबोधन में ऑडिटोरियम निर्माण में आने वाली बाधाओं की की भी जानकारी देते हुए कहा कि ऑडिटोरियम का संचालन समिति द्वारा किया जाएगा, जिसका गठन शीघ्र हो जाएगा। ऑडिटोरियम में 500 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ दो अतिरिक्त सभागार भी हैं, जिनमें नाटक, संगोष्ठियां, सांस्कृतिक, समाजिक एवं शासकीय, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम किए जा सकते हैं।
PunjabKesari
स्वंत्रता का मतलब स्वछंदता नहीं होना चाहिए
उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीन नए समुदायिक केंद्र, नेशनल हाइवे पर एक नये बस अड्ढे का भी प्रस्ताव पास हो गया, जिसका किसी भी दिन शिलान्यास किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने जनसामान्य और दुकानदारों से आग्रह किया कि वह लोगों की परेशानी को देखते हुए वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराएं।  स्वंत्रता का मतलब स्वछंदता नहीं होना चाहिए। जो व्यवस्थाएं की जा रही हैं, उनको अमल में लाने से ही समस्या का समाधान संभव है। सफाई और अतिक्रमण से मुक्ति सभी चाहते हैं, इसलिए सभी को सहयोग भी करना चाहिए। इससे पहले नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने ऑडीटोरियम के निर्माण संबंधी जानकारी देते हुए इसमें शामिल आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर की तीनों मुख्य सड़कों के लिए 13 करोड़ 79 लाख धनराशि की मंजूरी मिल चुकी है। जिससे पहले से ज्यादर बेहतर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर लोकसभा सांसद अरुण कुमार सागर, राज्यसभा सासंद मिथिलेश कुमार कठेरिया, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, डीएम उमेश प्रताप सिंह ने भी जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए इसे स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ते कदम बताते हुए बधाई दी।

डॉ. सुरेश मिश्र के संचालन में चले कार्यक्रम में एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर, सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव, सीडीओ एसबी सिंह, एडीएम प्रशासन संजय पांडेय, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, अल्पना श्रीवास्तव, अरुण गुप्ता, नीतू गुप्ता, पूनम वर्मा, डॉ. यूडी कपूर, डॉ. परविंदर सिंह, डॉ. राकेश दीक्षित, डॉ. रवि मोहन, डॉ. विजय पाठक, डॉ. आकाश श्रीवास्तव, डॉ. संजय पाठक, इफ्को संचालक बलवीर सिंह, विनोद अग्रवाल, धीरू खन्ना, अरुण खंडेलवाल समेत बड़ी संख्या में पार्षद, अधिकारी और विशिष्टजन मौजूद रहे।

इन सुविधाओं से युक्त है अटल ऑडीटोरियम:-

  1. भूतल में कार पर्किंग की व्यवस्था
  2. 70-80 चौपहिया वाहन खड़े होने की व्यवस्था
  3. 100 लोगों की क्षमता वाले दो कांफ्रेंस हॉल
  4. महिला-पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय और शुद्ध पेयजल
  5. ऑटोमेटिक लाइट और साउंड सिस्टम
  6. सेंटराइज्ड एसी, विशाल एलईडी
  7. मंच के पीछे ग्रीन रूप, पैंट्री, वीवीआईपी रूप
  8. अग्निशमन और रेन वॉटर हारवेस्टिंग व्यवस्था

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!