नेत्रहीन दादा जी की पीड़ा देखकर किया खास आविष्कार, कक्षा 9 के छात्रों ने बनाई 'ब्लाइंड कैप'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Dec, 2021 06:29 PM

seeing the suffering of blind grandfather a special invention was made

कहते है की जहां चाह होती है वहां राह होती है, इन शब्दों को कानपुर के कक्षा नौवीं के छात्र मयंक ने सच कर दिखाया है। उसने अपने अंधे दादा जी की दर्द भरी पीड़ा को महसूस कर ऐसी

कानपुरः कहते है की जहां चाह होती है वहां राह होती है, इन शब्दों को कानपुर के कक्षा नौवीं के छात्र मयंक ने सच कर दिखाया है। उसने अपने अंधे दादा जी की दर्द भरी पीड़ा को महसूस कर ऐसी डिवाइस बनाई हैं। जोकि उनकी आँखों की रोशनी तो वापस नहीं ला सकती, लेकिन उनके चलने-फिरने में काफी मददगार साबित हो रही है। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में पढ़ने वाले नौवीं के छात्र मयंक के इस आविष्कार से उन दृस्तिहीन दिव्यांगों को लाभ मिल सकेगा,जो सड़क पर चलते समय अक्सर किसी ना किसी से टकरा जाते हैं। मंयक ने ये डिवाइस अपने साथी यश शुक्ला के साथ मिलकर बनाई हैं।
PunjabKesari
मयंक ने अपने इस आविष्कार को सिर पर पहनने वाली कैप में फिट किया है। इस कैप को लगाने के बाद चलते समय अगर कोई व्यक्ति गाड़ी या फिर दीवार से टकराता है, तो कैप में लगे सेंसर तुरंत एक्टिवेट हो जाते हैं और उसी समय उसमें लगे बजर से बीप की आवाज निकलने लगती है। जिससे कैप लगाने वाले को पता चल जाता है कि उसके सामने कोई है। इस डिवाइस को "ब्लाइंड कैप" का नाम दिया है। छात्र मयंक शुक्ला ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से ब्लाइंड कैप को तैयार कर किया गया है। 
PunjabKesari
मयंक और यश ने बताया कि कैप तैयार करने का आइडिया अटल इनोवेशन मिशन के विशेषज्ञों ने दिया था। छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज अवनीश मेहरोत्रा ने बताया कि इस डिवाइस में अल्ट्रासोनिक सेंसर और एड्रिनो यूनो की प्रोग्रामिंग की गई है और अल्ट्रासोनिक सेंसर से इनपुट बजर को भेजा जाता है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह आउटपुट के रूप में बजर से उस व्यक्ति के पास पहुंच जाता है ,जो कैप का उपयोग कर रहा होता है। कैप का प्रोटोटाइप तैयार होने के बाद लैब में 20 से अधिक व्यक्तियों की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें यह कैप पहनाई गई। जिसके बाद ये डिवाइस परीक्षण में पूरी तरह सफल रहा।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!