स्कूल में गोली से छात्र की मौत, प्रबंधक गिरफ्तार और 2 आरोपी फरार... समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Apr, 2025 09:22 AM

school manager arrested in student s shooting death case

Varanasi News: वाराणसी में शिवपुर क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित एक स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत के मामले में प्रबंधक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यहजानकारी दी। वाराणसी में बीते मंगलवार को शिवपुर...

Varanasi News: वाराणसी में शिवपुर क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित एक स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत के मामले में प्रबंधक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यहजानकारी दी। वाराणसी में बीते मंगलवार को शिवपुर क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित एक स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को छात्र के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की, साथ ही इस मामले में पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने अन्य 2 आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।

प्रबंधक रवि सिंह गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्तौल और साक्ष्य किए जब्त
अपर पुलिस आयुक्त कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि इस मामले में प्रबंधक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया था कि घटना स्थल से सभी साक्ष्य इकठ्ठा कर लिए गए हैं। जिस पिस्तौल से गोली चली है उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के अनुसार हेमंत के परिजनों ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों से बताया कि घटना में शामिल 3 हमलावरों में से सिर्फ एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है बाकी के 2 लोग शशांक व किशन अभी भी आराम से घूम रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि अपर पुलिस आयुक्त ने 25 अप्रैल को शेष 2 लोगों के खिलाफ शिकायत वापस लेने का फोन पर दबाव बनाया था।

सपा का आरोप: पुलिस आयुक्त पर आरोपियों को बचाने का दबाव
प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लालबिहारी यादव ने कहा कि मेरे बुलाने पर भी पुलिस आयुक्त मुझसे मिलने नहीं आए यह सीधे-सीधे विशेषाधिकार हनन का मामला है। इनके खिलाफ लखनऊ जाकर विशेषाधिकार का मामला दर्ज कराऊंगा। उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जानकारी ले ली गई है और रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

54/2

6.3

Royal Challengers Bangalore

Delhi Capitals are 54 for 2 with 13.3 overs left

RR 8.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!