Sambhal News: 'लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए, मस्जिद नहीं तोड़ी जाएगी', संभल हिंसा पर बोले सपा नेता ST हसन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Nov, 2024 10:28 AM

sambhal news sp leader st hasan spoke on sambhal violence

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एसटी हसन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को डरने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, और मस्जिद को किसी भी हालत में...

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एसटी हसन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को डरने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, और मस्जिद को किसी भी हालत में तोड़ा नहीं जाएगा।

संभल की मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थल पूरी तरह सुरक्षित: एसटी हसन
मिली जानकारी के मुताबिक, एसटी हसन ने कहा कि संभल की मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थल पूरी तरह सुरक्षित हैं और इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मस्जिद पर किसी प्रकार का कोई हमला नहीं होगा और प्रशासन इसे पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए कदम उठा रहा है। सपा नेता ने हिंसा को लेकर कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए सरकार को बेहतर कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

'सभी लोग मिलकर शांति बनाए रखें और अफवाहों या उकसावे वाली गतिविधियों से बचें'
बताया जा रहा है कि एसटी हसन ने यह भी अपील की कि सभी लोग मिलकर शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों या उकसावे वाली गतिविधियों से बचें। उन्होंने कहा कि इस समय एकजुटता और भाईचारे की जरूरत है ताकि सभी धर्मों के लोग साथ रहें और शांति का माहौल कायम रहे। उन्होंने अंत में यह भी कहा कि मस्जिदों को लेकर जो भी विवाद या गलतफहमियां फैल रही हैं, उन पर ध्यान देने के बजाय सभी को आपस में मिलजुल कर शांति बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!