Sambhal News: गैंग के मुख्य सरगना भेड़िया सहित 4 अपराधी गिरफ्तार, 12 लाख से अधिक के आभूषण और नगदी बरामद

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Jan, 2023 10:15 AM

sambhal news 4 criminals including gang leader bhediya

Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में पुलिस (Police) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जहां पर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर (Interstate Thief) एवं लुटेरे गैंग (robbers gang) का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य...

Sambhal News (मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में पुलिस (Police) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जहां पर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर (Interstate Thief) एवं लुटेरे गैंग (robbers gang) का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना भेड़िया सहित चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 12 लाख रुपये के आभूषण (jewelery) एवं 20 हज़ार से अधिक की नकदी बरामद की गई। वहीं, पुलिस की इस कामयाबी पर DIG की ओर से पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है।

PunjabKesari

बता दें कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय पर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि बहजोई पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट एवं चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के मुख्य सरगना जितेंद्र उर्फ भेड़िया और उसके तीन साथियों विजय, उमेश एवं रोहित को गिरफ्तार कर इनके पास से करीब 12 लाख रुपये की कीमत के पीली एवं सफेद धातु के आभूषण के अलावा 20 हजार रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ेंः Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या पर ढाई करोड़ श्रद्धालु संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, हाई अलर्ट पर है पुलिस व प्रशासन

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि यह सभी लोग राजस्थान ,हरियाणा ,गोवा ,महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश सहित राज्यों में कपड़े बेचने के बहाने कमरा लेकर रहते थे और वहां पर बंद पड़े मकानों की रेकी कर निकल जाते थे।

PunjabKesari

आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है कार्रवाई
SP के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद सभी सामान गोवा (Goa) से चुराया गया है। इस मामले में इनके खिलाफ थाना वास्को जनपद साउथ गोवा में मुकदमा पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त इन्होंने जनपद संभल में भी तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। फिलहाल, इस मामले की विस्तृत तरीके से पूछताछ की जा रही है।

PunjabKesari

सभी आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को डीआईजी की ओर से 25 हजार के पुरस्कार की घोषणा की गई है। एसपी ने बताया कि सभी चारों आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई भी की जा रही है और चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!