नदियों का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, कटान को लेकर ग्रामीणों की उड़ी नींद

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 19 Jul, 2020 06:05 PM

rising water level of rivers villagers get sleepy due to erosion

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ने से सदर तहसील के बनजरहा गांव के लोगों की नींद  उड़ गई है। दरअसल  गांव के बगल से बह रही कूड़ा नदी बड़ी

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ने से सदर तहसील के बनजरहा गांव के लोगों की नींद  उड़ गई है। दरअसल  गांव के बगल से बह रही कूड़ा नदी बड़ी जोरो से कटान पर है। यहां तक गांव से निकलने के लिये मात्र एक सड़क  को भी नदी अपने आगोश में लेने के करीब पहुंच चुकी है। ग्रामीणों को इस बात की भी चिंता सता रही है कि अगर यह सड़क नदी में समाहित होती है तो वे अपने घरों से नहीं निकल पाएंगे।

बताते चलें कि यह नदी हर साल बाढ़ में कटान करती है और सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समाहित होती है। इसको लेकर यह लोग कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों का चक्कर लगा चुके है। वहां से इनको सिर्फ उम्मीद की घुट्टी ही पिलाई जाती है। ग्रामीण रात-रात भर जग कर इसकी रखवाली करते है। कही  सड़क कट न जाये और उनका यह रास्ता बंद न हो जाये। वहीं स्थानिय प्रशासन इस कटान पर हाथ पर हाथ धरे बैठा है। उसकी तरफ इसको लेकर अभी तक कोई भी पहल नजर नहीं आ रही है।

वहीं जिलाधिकारी का इस मामले पर कहना है बाढ़ जब आती है तो खेत कटते रहते है। उनको लेखपालों के मध्यम से जमीन नदी के उसपार उपलब्ध करा दिया जाता है।

 


 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!