Edited By Ramkesh,Updated: 23 Nov, 2020 04:16 PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां भर्ती को लेकर जहां परदरिशता की बात करती है तो वहीं भर्ती प्रकिया में गड़बडी करने वाले हमेशा किसी ना किसी तरीके से भर्ती प्रकिया में धांधली कर अपने मंसूूबों में सफल हो जाते है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां भर्ती को लेकर जहां पारदर्शिता की बात करती है तो वहीं भर्ती प्रकिया में गड़बडी करने वाले हमेशा किसी ना किसी तरीके से भर्ती प्रकिया में धांधली कर अपने मंसूूबों में सफल हो जाते है। ऐसा ही ताजा मामला सीएम सिटी गोरखपुर से सामने आया है। जहां पर आज विधान परिषद सचिवालय समीक्षा अधिकारी परीक्षा में धाधली कर पेपर को लीक किया गया। और कुछ लोगों को विशेष कमरे में बंद कर परीक्षा दिलाई गई। जिससे नारजा परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर DM और SSP पहुंचे। जांच के बाद सचिवालय से फोन पर बात की गई और भटहट इलाके के सेंटर की परीक्षा को रद्द करा दिया।
बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय के विभिन्न पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए गोरखपुर में 14 केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन किया जा रहा था। इसी बीच भटहट स्थित गुलाबी देवी इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि सेंटर पर कुछ परीक्षार्थियों से बंद कमरे के अंदर पेपर सॉल्व कराया जा रहा है। जबकि अन्य अभ्यर्थियों को एक घण्टे बीत जाने के बाद भी पेपर नहीं दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने सेंटर के बाहर पर्चा आउट कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी DM और SSP को हुई इस परीक्षा केंन्द पर पहुंच कर परीक्षार्थियों को शान्त कराया और उस सेन्टर की परीक्षा को निरस्त कर दी है। डीएम बताया की धांधली के आरोप में परीक्षा निरस्त की गई है।