वायरल हुई कानपुर पुलिस की वसूली लिस्ट, टेम्पो स्टैंड, ठेले वालों तक का तय है रेट... जांच के आदेश

Edited By Imran,Updated: 16 May, 2022 04:23 PM

recovery list of kanpur police went viral

जिले के जाजमऊ पुलिस चौकी की वसूली का कथित पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब अर्मापुर पुलिस का पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है। वसूली लिस्ट में बकायदा नाम और किससे कितनी वसूली लेनी है, उसका दाम भी दर्ज है। वहीं, इस मामले में जांच के आदेश दिए गए...

कानपुर: जिले के जाजमऊ पुलिस चौकी की वसूली का कथित पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब अर्मापुर पुलिस का पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है। वसूली लिस्ट में बकायदा नाम और किससे कितनी वसूली लेनी है, उसका दाम भी दर्ज है। वहीं, इस मामले में जांच के आदेश दिए गए है। 

बता दें कि वायरल पर्चे में टेम्पो स्टैंड, ठेले वालों से यहां तक की दारू के ठेकों से कितना पैसा लेना वो सब कथित वसूली पर्ची में दर्ज है, कथित वसूली पर्ची सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद उड़ गई और वायरल पर्चे पर जांच बैठा दी। इस पूरे मामले को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक पर्चा वायरल हो रहा है पूरे मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!