UP Top Ten UP: विधानसभा में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे सदस्य, जनता दर्शन में बोले CM योगी...सपा को लगेगा एक और बड़ा झटका!

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Nov, 2023 05:53 PM

read top ten news of uttarpradesh

UP Top Ten: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 28 नवंबर से होगी और यह सत्र नये नियमों के तहत संचालित होगा जिसके अंतर्गत अब सदस्यों को सदन में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी....

UP Top Ten: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 28 नवंबर से होगी और यह सत्र नये नियमों के तहत संचालित होगा जिसके अंतर्गत अब सदस्यों को सदन में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी और महिला सदस्यों को खास वरीयता दी जाएगी ताकि वह अपनी बात रख सकें। इस सत्र के एक दिसंबर तक चलने की संभावना है। यहां शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। 

जनता दर्शन में CM योगी बोले- 'हर जरूरतमंद को इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से मिलेगी भरपूर मदद'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शनिवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम योगी ने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उनकी समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को हर जरूरतमंद को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि 'हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जाएगी।'

'मंत्री पद हमारे लिए ज्यादा महत्व नहीं रखता...यह केवल एक साधन है': ओम प्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की अटकलों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए ‘‘मंत्री पद ज्यादा महत्व नहीं रखता।'' जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया तो क्या वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ बने रहेंगे, इस पर राजभर ने कहा, ‘‘याद रखें जब मैं सपा (समाजवादी पार्टी) के साथ था, तो मैंने कहा था कि भले ही हमें एक भी सीट नहीं मिले, लेकिन हम सपा के साथ रहेंगे।''

यूपी में सपा को लगेगा एक और बड़ा झटका! रवि वर्मा के बाद अब प्रमोद पटेल भी थामेंगे कांग्रेस का हाथ
उत्तर प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है। इसी बीच कांग्रेस एक बार फिर सपा में सेंध लगाने जा रही है। दरअसल, सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा के बाद अब मुलायम सिंह यादव के सहयोगी रहे पूर्व सांसद जंग बहादुर पटेल के पुत्र प्रमोद पटेल कांग्रेस का दामन आज थाम लेंगे।

यूपी में आज मनाया जाएगा 'नो नॉन-वेज डे', बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें, सरकार ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यानी 25 नवंबर को साल में पांच दिवस मांस रहित (मीट फ्री डे) घोषित कर दिए हैं। आज पूरे प्रदेश में 'नो नॉन-वेज डे' मनाया जाएगा। इस दिन नॉन-वेज की सभी दुकानें, बूचड़खाने बंद रहेंगे। दरअसल, आज के दिन साधु टीएल वासवानी की जयंती मनाई जाती है। इसी उपलक्ष्य में सीएम योगी ने ये फैसला लिया है।

Noida News: कार में आग लगने से 2 लोगों की मौत, आम्रपाली प्लैटिनम सोसायटी सेक्टर-119 की घटना
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शनिवार सुबह एक खड़ी गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के पास की है और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

अंबेडकरनगर में हुआ भीषण हादसा; खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित बाइक, 3 युवकों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर वाराणसी-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बसखारी कस्बे के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

कंडक्टर को चापड़ मारने वाला बीटेक स्टूडेंड मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2 दिन पहले कंडक्टर के साथ हुआ था झगड़ा
UP के प्रयागराज जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते शुक्रवार को चापड़ धारदार हथियार से परिचालक हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर हमला कर घायल कर दिया था।

UP Board Exam 2024 Date Sheet: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारियां शुरू, परीक्षा केंद्रों की अस्थाई सूची जारी
यूपी बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी करने की संभावना जताई जा रही है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन बोर्ड ने गुरुवार को इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की अस्थाई सूची जारी कर दी है।

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा BJP मुख्यालय का किया गया घेराव, पुलिस से हुई नोंक-झोंक
यूपी में शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में अभियर्थियों ने राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया है। अभ्यर्थी गेट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनके गेट के पास पहुंचते ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद इन्हें खींचकर वहां से हटाया गया। इस प्रक्रिया में पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!