Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 May, 2025 09:44 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि अयोध्या, गोरखपुर, इटावा, कौशाम्बी, संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर और फतेहपुर के पुलिस प्रमुखों का अन्य...
Lucknow News(अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि अयोध्या, गोरखपुर, इटावा, कौशाम्बी, संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर और फतेहपुर के पुलिस प्रमुखों का अन्य जिलों में ट्रांसफर किया गया है।
अयोध्या-गोरखपुर के SSP आपस में बदले, इटावा-मुजफ्फरनगर में भी फेरबदल
मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर को गोरखपुर का एसएसपी बना कर भेजा गया है वहीं गोरखपुर के मौजूदा एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को तबादला नैय्यर के स्थान पर अयोध्या किया गया है। इटावा के एसएसपी संजय कुमार को समान पद पर मुजफ्फरनगर भेजा गया है। कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव अब इटावा के नए एसएसपी होंगे।
फतेहपुर, गाजियाबाद, कानपुर, संतकबीरनगर के SP स्तर पर भी तबादले
वहीं 35वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह धवल जायसवाल की जगह लेंगे जिन्हे गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में बतौर पुलिस उपायुक्त भेजा गया है। संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता का ट्रांसफर कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर किया गया है। गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना का तबादला संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है।
IG से DIG रैंक तक बदलाव, वाराणसी से सहारनपुर तक पहुंची लहर
लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का तबादला पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर किया गया है। वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता गृह सचिव के पद पर किया गया है वहीं सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी का तबादला बरेली में इसी पद पर किया गया है। प्रयागराज में महाकुंभ मेला के डीआईजी रहे वैभव कृष्णा अब वाराणसी परिक्षेत्र के नए डीआईजी होंगे वहीं मुजफ्फरनगर में एसएसपी और डीआईजी की भूमिका में रहे अभिषेक सिंह का तबादला सहारनपुर के डीआईजी के पद पर किया गया है।