'ऑपरेशन सिंदूर' का चेहरा बनीं कर्नल सोफिया कुरैशी का मुरादाबाद से क्या है कनेक्शन? जानें सबकुछ

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 May, 2025 04:38 PM

what is the connection of colonel sofia qureshi the face of operation sindoor

हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देश के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का मुरादाबाद कनेक्शन सामने आया है। शहर में रहने वाली हाजरा बेगम का कहना है कि वो कर्नल सोफिया की सगी बुआ हैं।

Moradabad News, (सागर रस्तोगी): हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देश के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का मुरादाबाद कनेक्शन सामने आया है। शहर में रहने वाली हाजरा बेगम का कहना है कि वो कर्नल सोफिया की सगी बुआ हैं।
PunjabKesari
हाजरा बेगम कहती हैं कि कर्नल सोफिया उनकी सगी भतीजी हैं। जिनका जन्म पूना में हुआ था। हाजरा कहती हैं- मेरी भतीजी ने आज अपने घर-परिवार का ही नहीं बल्कि पूरी कौम का नाम रोशन किया है। वो मुस्लिम बेटियों के लिए एक रोल मॉडल के तौर पर सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि, सोफिया का बचपन का नाम सुफिया था। वो बचपन से ही अपने पिता की तरह फौज में जाना चाहती थीं।
PunjabKesari
हाजरा बेगम कहती हैं- मेरे तीन भाई हैं। तीनों फौज में हैं। उन्हें देख सोफिया का भी बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का सपना था। 1996-97 में उनका सेना में चयन हुआ। हाजरा बेगम की पोती कर्नल सोफिया की तस्वीर हाथ में लेकर बैठी है। हाजरा कहती हैं, मैं तो ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाई लेकिन अपनी पोती को पढ़ा लिखाकर किसी काबिल जरूर बनाऊंगी।
PunjabKesari
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!