Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 May, 2025 04:38 PM

हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देश के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का मुरादाबाद कनेक्शन सामने आया है। शहर में रहने वाली हाजरा बेगम का कहना है कि वो कर्नल सोफिया की सगी बुआ हैं।
Moradabad News, (सागर रस्तोगी): हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देश के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का मुरादाबाद कनेक्शन सामने आया है। शहर में रहने वाली हाजरा बेगम का कहना है कि वो कर्नल सोफिया की सगी बुआ हैं।

हाजरा बेगम कहती हैं कि कर्नल सोफिया उनकी सगी भतीजी हैं। जिनका जन्म पूना में हुआ था। हाजरा कहती हैं- मेरी भतीजी ने आज अपने घर-परिवार का ही नहीं बल्कि पूरी कौम का नाम रोशन किया है। वो मुस्लिम बेटियों के लिए एक रोल मॉडल के तौर पर सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि, सोफिया का बचपन का नाम सुफिया था। वो बचपन से ही अपने पिता की तरह फौज में जाना चाहती थीं।

हाजरा बेगम कहती हैं- मेरे तीन भाई हैं। तीनों फौज में हैं। उन्हें देख सोफिया का भी बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का सपना था। 1996-97 में उनका सेना में चयन हुआ। हाजरा बेगम की पोती कर्नल सोफिया की तस्वीर हाथ में लेकर बैठी है। हाजरा कहती हैं, मैं तो ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाई लेकिन अपनी पोती को पढ़ा लिखाकर किसी काबिल जरूर बनाऊंगी।
