शहीद जवान के शव को रखने की भी जगह नहीं…फ्रीजर और सम्मान न मिलने पर परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Purnima Singh,Updated: 09 May, 2025 12:26 PM

the body of the martyred soldier was not found in the freezer

शहीद सूरज सिंह का पार्थिव शरीर इटावा के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा। जहां व्यवस्था दुरुस्त न होने पर परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया.....

इटावा (अरवीन कुमार) : शहीद सूरज सिंह का पार्थिव शरीर इटावा के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा। जहां व्यवस्था दुरुस्त न होने पर परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया।

सड़क दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए थे सूरज सिंह
इटावा जिले का एक जवान जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में शहीद हो गया। इस दुर्घटना में सूरज सिंह नाम के जवान को शहादत प्राप्त हुई। लेकिन जब उनका पार्थिक शरीर उनके गृह जनपद इटावा में पहुंचा तो उनको सम्मान नहीं मिला। जिसके बाद परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। बताते चलें कि सूरज सिंह गांव प्रेमपुरा तहसील चकरनगर जनपद इटावा के रहने वाले थे। उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के टंगदार में हवलदार के पद पर थी। मंगलवार को सूरज सिंह अपने काफिले के साथ वाहन से जा रहे थे तभी अचानक से वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। जिससे जवान शहीद हो गया।

जवान को नहीं मिला सम्मान
गुरुवार की देर रात दुर्घटना में शहीद हुए सूरज सिंह का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम हाउस के मोर्चरी में ले जाया गया, लेकिन वहां पर किसी भी तरीके की व्यवस्था न होने पर परिवार और गांव के लोग भड़क गए। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया फ्रीजर पूरी तरीके से खराब पड़ा था और वहां गंदगी भी बेतहाशा थी। जवान को सम्मान मिलना चाहिए था। जवान का जब पार्थिव शरीर उसके घर पर पहुंचता है तो प्रोटोकॉल जारी किया जाता है। प्रशासन उसको सम्मान देता है, लेकिन ऐसा यहां कुछ भी देखने को नहीं मिला। जिसके बाद लोग भड़क गए और जमकर योगी सरकार मुर्दाबाद और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। हंगामा बढ़ता देख पार्थिव शरीर के रखने का इंतजाम कराया गया।

प्रशासन ने की पत्रकारों से अभद्रता
मोर्चरी में पार्थिव शरीर रखने का इंतजाम न होने के बाद परिवार के लोगों की तरफ से हंगामा काटने के दरमियान मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब प्रशासन की कमियों को अपने कमरे में कैद करने की कोशिश की लेकिन जिला प्रशासन ने उनके साथ अभद्रता की। जिसके बाद पत्रकार नाराज हो गए और उन्होंने जिला प्रशासन पर पत्रकारों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया।

सीएम योगी से की जाएगी शिकायत
मोर्चरी में इंतजाम न होने के बाद मौके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने जिला प्रशासन की लापरवाही बताई और कहा कि इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया है। जिन लोगों ने लापरवाही बरती है, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी जरूर कराई जाएगी।

शहीदों का अपमान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
शहीद का पार्थिव शरीर मोर्चरी पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन की लापरवाही पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो देश के लिए शहीद होते हैं, उनके लिए सम्मान होता है, लेकिन प्रशासन ने उनका किसी भी तरीके से सम्मान नहीं किया है। जबकि किसी भी जवान का पार्थिव शरीर उसके घर पर पहुंचता है, तो उसके लिए प्रोटोकॉल जारी किया जाता है लेकिन यहां पर प्रशासन ने प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया है। यह सबसे बड़ी लापरवाही प्रशासन की है।

अपने पीछे सूरज सिंह छोड़ गए परिवार
शहीद हुए हवलदार सूरज सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी नीलम सिंह, 12 साल की बेटी शीतल यादव और 8 साल के बेटे अर्जुन और अपने बूढ़े पिता कैप्टन वीर सिंह को पीछे छोड़ गए। उनकी मौत से पूरा परिवार और गांव शोक में डूबा हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!