Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 May, 2025 02:45 PM

Bijnor News: घर से फिरौती ना मांगने पर नाबालिग की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि थाना शिवाला कला के गांव हुसैनपुर कला के निवासी दीपक ने 7 मई को शिकायत दर्ज कराई थी...
Bijnor News: घर से फिरौती ना मांगने पर नाबालिग की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि थाना शिवाला कला के गांव हुसैनपुर कला के निवासी दीपक ने 7 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 मई को उसका पुत्र आयुष (12 साल) नाराज होकर घर से चला गया है। उन्होंने बताया कि दीपक के एक परिजन के इंस्टाग्राम पर 5 लाख रुपS की फिरौती का संदेश आया तो पुलिस ने इंस्टाग्राम की जांच कर गांव के ही अनिकेत, अनमोल, आकाश, नकुल और उमेश की तलाश करते हुए इन्हें जंगल में घेर लिया।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ अनिकेत, पांचों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, अनिकेत ने पुलिस पर गोली चलाई जो थाना प्रभारी शैलेन्द्र की बुलैटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनिकेत के पैर में गोली लगी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि आयुष से उन्होंने घर पर फिरौती के लिए फोन करने को कहा लेकिन उसके मना करने पर उन्होंने आयुष की हत्या कर दी। आरोपी आयुष के शव को गड्ढा कर दफनाना चाह रहे थे।
गहरे दोस्त और रिश्तेदार निकले मासूम आयुष के कातिल
पुलिस के अनुसार, अनिकेत आयुष का गहरा मित्र है। शेष चारों आरोपियों में से एक आयुष का रिश्तेदार भी है। आयुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग हैं।