UP में बारिश और आंधी ने बरपाया कहर, ओले और बिजली गिरने से 4 की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 May, 2025 09:22 AM

rain and storm wreaked havoc in up 4 died

लखनऊ: गोरखपुर और बस्ती समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। मौसम जनित हादसों में चार लोगों की मृत्यु की सूचना है, वहीं सैकड़ों एकड़ फसल को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत...

लखनऊ: गोरखपुर और बस्ती समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। मौसम जनित हादसों में चार लोगों की मृत्यु की सूचना है, वहीं सैकड़ों एकड़ फसल को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन बारिश, तूफान और बिजली गिरने से भारी नुकसान भी हुआ। 

मौसम ने अचानक ली करवट 
प्रदेश के कुछ जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली। गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे अचानक पूर्वाचल के जिलों में मौसम ने करवट ली। इस दौरान गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरी। इससे यहां के किसानों की फसलों को नुकसान होने के साथ जनहानि भी हुई। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मृत्यु हो गयी। इसमें गोरखपुर के 13 वर्षीय सौरभ और 52 वर्षीय सुशील देवी शामिल हैं। इसी तरह बस्ती में 60 वर्षीय राम चरण और 55 वर्षीय चंद्रावती की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।      

सीएम योगी ने दिए निर्देश 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर क्षतिगस्त फसलों का सर्वे कर 24 घंटे में मुआवजा देने के भी निर्देश दिये हैं ताकि प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके।       

पीड़ित परिवार को 24 घंटे में प्रदान की जाएगी सहायता राशि  
सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। राहत आयुक्त ने बताया कि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि प्रदान कर दी जाएगी। योगी के निर्देश पर अचानक खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। पीड़ति किसानों को 24 घंटे में क्षतिगस्त फसलोें का मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

224/6

20.0

Sunrisers Hyderabad

13/0

0.4

Sunrisers Hyderabad need 212 runs to win from 19.2 overs

RR 11.20
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!