Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Nov, 2023 11:47 AM

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शनिवार सुबह एक खड़ी गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर सेक्टर-119 स्थित...
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शनिवार सुबह एक खड़ी गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के पास की है और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें 2 पुरुषों के मिले शव: पुलिस
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर सोसाइटी के बाहर आकर रुकी और 3 मिनट बाद अचानक उसमें लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें दो पुरुषों के शव मिले।
गाड़ी में किसी तरह का धमाका हुआ, जिसके बाद आग लगी: प्रत्यक्षदर्शी
अवस्थी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से शवों का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी में किसी तरह का धमाका हुआ, जिसके बाद आग लगी। हालांकि, पुलिस ने इस बात पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें:-
Maharajganj News: 85 किलो चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों में बताई जा रही कीमत
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में नेपाल सीमा क्षेत्र से लगते क्षेत्र करीब 49 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ (चरस) बरामद किये गए और 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पिपरहिया मार्ग पर गुरुवार रात महराजगंज के संतोष पासवान, दीपक मिश्रा, रामअवतार यादव और संजय यादव एक कार से आते दिखे, तभी पुलिस ने जांच के लिए उन्हें रोक लिया।