अंबेडकरनगर में हुआ भीषण हादसा; खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित बाइक, 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Nov, 2023 03:36 PM

a horrific accident took place in ambedkar

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर वाराणसी-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बसखारी कस्बे के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत...

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर वाराणसी-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बसखारी कस्बे के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari
बता दें कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतिगरपुर तिराहा के पास का है। जहां पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी। अंधेरे में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी भेजा गया। लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर ही घनश्याम यादव की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

PunjabKesari
बरात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे युवक
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे, जो बरात में शामिल होकर बाइक से वापस जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया और तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और मामले की जांच शुरू की। वहीं, हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः जनता दर्शन में CM योगी बोले- 'हर जरूरतमंद को इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से मिलेगी भरपूर मदद'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शनिवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम योगी ने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उनकी समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को हर जरूरतमंद को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि 'हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जाएगी।'

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!