Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Nov, 2023 01:24 PM

यूपी में शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में अभियर्थियों ने राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया है। अभ्यर्थी गेट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनके गेट के पास प...
लखनऊ: यूपी में शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में अभियर्थियों ने राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया है। अभ्यर्थी गेट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनके गेट के पास पहुंचते ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद इन्हें खींचकर वहां से हटाया गया। इस प्रक्रिया में पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा।

बीते शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास इन अभ्यर्थियों के द्वारा धरना देने की कोशिश की गई थी। नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने के दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक व धक्कामुक्की हुई थी। खींचतान व धक्कामुक्की में गर्भवती अभ्यर्थी रमा यादव बेहोश हो गईं। वहीं एक महिला अभ्यर्थी के कपड़े फट गए। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को जबरन बस में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया था।
बता दें, 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े 19 हजार सीटों पर हुए चयन में एकल पीठ के फैसले को आरक्षण के मुद्दे पर चुनौती देने वाली विशेष अपीलों पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में 4 दिसंबर से रोजाना सुनवाई होगी।
वकीलों के संयुक्त के आग्रह पर मिली अनुमति
सोमवार को यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने दिया। एक पक्षकार के वकील अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि कोर्ट ने रोजाना सुनवाई का आदेश पक्षकारों के वकीलों के संयुक्त आग्रह पर दिया