Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 May, 2025 02:50 PM

India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पाकिस्तान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "जल, थल और आसमान - सबसे परेशान पाकिस्तान! जय...
India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पाकिस्तान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "जल, थल और आसमान - सबसे परेशान पाकिस्तान! जय हिंद!" उनका यह बयान भारतीय सेना की ताज़ा कार्रवाई के बाद आया, जिसमें अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट किया गया।
सांसद अवधेश प्रसाद ने भी की सेना की सराहना
फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, "भारतीय सेना ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत!" दोनों नेताओं की ये प्रतिक्रियाएं उस वक्त आईं जब सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं और भारतीय सेना हर मोर्चे पर पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है।
अमृतसर में पाक ड्रोन ढेर, सेना ने दी कड़ी चेतावनी
भारतीय सेना ने शनिवार सुबह अमृतसर की खासा छावनी क्षेत्र में उड़ते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेना के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे दुश्मन देश के हथियारबंद ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुए, जिन्हें वायु रक्षा इकाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नष्ट कर दिया। सेना ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान हमारी पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन और अन्य हथियारों से लगातार हमले कर रहा है। भारत की संप्रभुता का उल्लंघन और नागरिकों को खतरे में डालना अस्वीकार्य है। हम हर साजिश को नाकाम करेंगे।"
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी से 5 की मौत, अधिकारी भी शामिल
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों में शनिवार तड़के पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा अपने निवास पर थे, जब पाकिस्तानी गोला गिरा। वह और उनके दो स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान थापा की मौत हो गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 'एक्स' पर दुख जताते हुए लिखा कि राजौरी से दुखद समाचार मिला है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है।" उन्होंने बताया कि थापा ने एक दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री के साथ ज़िले का निरीक्षण किया था और ऑनलाइन बैठक में भाग लिया था। स्थिति अब भी तनावपूर्ण है और भारतीय सेना चौकसी के साथ सीमाओं की निगरानी कर रही है। सरकार की ओर से फिलहाल पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की रणनीति पर काम जारी है।