Edited By Purnima Singh,Updated: 09 May, 2025 11:59 AM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्ततम 'हुसैनगंज चौराहा' का नाम बदल कर 'महराणा प्रताप चौराहा' रख दिया गया है .......
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्ततम 'हुसैनगंज चौराहा' का नाम बदल कर 'महराणा प्रताप चौराहा' रख दिया गया है। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर इसका ऐलान किया कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान सीएम योगी ने हुसैनगंज चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण और साफ सफाई के भी निर्देश दिए।
महाराणा प्रताप एक युग पुरुष थे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराणा प्रताप एक युग पुरुष और हमारे पूर्वज थे। उनकी विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सभी भारतीय नागरिकों की है। उन्होंने समाज के हर तबके को एकजुट किया। उन्होंने देश के लिए दर-दर की ठोकरें खाईं, लेकिन हर युद्ध जीतकर देश के किले वापस लिए। अकबर की विशाल सेना भी महाराणा प्रताप की वीरता के आगे घुटने टेकने को मजबूर हो गई थी।