यूपी में आज मनाया जाएगा 'नो नॉन-वेज डे', बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें, सरकार ने जारी किया आदेश

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Nov, 2023 11:29 AM

no non veg day  will be celebrated

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यानी 25 नवंबर को साल में पांच दिवस मांस रहित (मीट फ्री डे) घोषित कर दिए हैं। आज पूरे प्रदेश में 'नो नॉन-वेज डे' मनाया जाएगा। इस दिन नॉन-वेज की सभी दुकानें, बूचड़खाने बंद रहेंगे...

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यानी 25 नवंबर को साल में पांच दिवस मांस रहित (मीट फ्री डे) घोषित कर दिए हैं। आज पूरे प्रदेश में 'नो नॉन-वेज डे' मनाया जाएगा। इस दिन नॉन-वेज की सभी दुकानें, बूचड़खाने बंद रहेंगे। दरअसल, आज के दिन साधु टीएल वासवानी की जयंती मनाई जाती है। इसी उपलक्ष्य में सीएम योगी ने ये फैसला लिया है। सरकार ने एक आदेश भी जारी कर कहा है कि 25 नवंबर को प्रदेश में मांस बेचने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः यूपी में सपा को लगेगा एक और बड़ा झटका! रवि वर्मा के बाद अब प्रमोद पटेल भी थामेंगे कांग्रेस का हाथ

योगी सरकार ने सभी मंडल आयुक्तों, नगर आयुक्तों और जिलाधिकारियों को विशेस सचिव ने पत्र लिखते हुए कहा कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधू टीएल वासवानी की जयंती पर प्रदेश में नो नॉन वेज डे रहेगा। इस दिन सभी मांस की दुकानें और स्लॉटर हाउस बंद रखे जायेंगे। इस आदेश में समस्त नगर स्थानीय निकायों में आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का कहा गया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः पिछले 6 वर्षों में यूपी के 55 लाख लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत मिले मकान: CM योगी

बता दें कि साधु टीएल वासवानी (थानवरदास लीलाराम वासवानी) एक भारतीय शिक्षाविद् थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मीरा आंदोलन शुरू किया और हैदराबाद सिंध (अब पाकिस्तान) में सेंट मीरा स्कूल की स्थापना की थी। उनके जीवन और शइक्षण को समर्पित दर्शन म्यूजियम भी महाराष्ट्र के पुणे शहर में खोला गया है। उनकी जयंती पर ही आज योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते शनिवार को निर्यात के लिए निर्मित उत्पादों को छूट देते हुए हलाल प्रमाणन वाले खाद्य उत्पादों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!