Edited By Purnima Singh,Updated: 10 May, 2025 01:26 PM

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान (Pakistan) बौखला हुआ है। उसने सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है.....
लखनऊ: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान (Pakistan) बौखला हुआ है। उसने सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। पाकिस्तान के साथ बढते तनाव के बीच देश में सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट (UP High Alert) जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी सीमावर्ती इलाकों में खास एहतियात बरती जा रही है। लखनऊ, बहराइच से लेकर गाजियाबाद तक सभी जिले रेड अलर्ट पर हैं। यहां तक कि मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां (Holidays) भी रद्द कर दी गई हैं।
एसपी ने नेपाल सीमा पर खुद की पेट्रोलिंग
भारत-पाकिस्तान (India Pakistan War) के बीच चल रहे तनाव के बीच लखीमपुर खीरी जिले से लगी नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पलिया क्षेत्र के गौरीफंटा, संपूर्णानगर, चंदनचौकी समेत पूरी नेपाल सीमा पर भारत की तरफ से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी ने नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इन सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमें चेकिंग कर रही हैं। सीमा पर आने जाने वाले लोगों से कड़ाई से पूछताछ हो रही है। हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है। एसपी रामनयन सिंह ने देर रात एसएसबी के साथ मिलकर नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग की।
गाजियाबाद नो ड्रोन जोन और अस्थाई रेड जोन घोषित, धारा 163 लागू
वहीं, गाजियाबाद के 9 थाना क्षेत्र रेड जोन घोषित कर दिए गए हैं। इनमें नगर कोतवाली, कवि नगर थाना, लिंक रोड थाना, साहिबाबाद थाना, टीला मोड़ थाना, ट्रॉनिका सिटी लोनी थाना, मोदीनगर थाना और मुरादनगर शामिल हैं। साथ ही साथ पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। इसके गाजियाबाद को नो ड्रोन जोन और अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। ऐसे में अगर आपने शहर में ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया तो आप पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।