Edited By Purnima Singh,Updated: 09 May, 2025 03:59 PM

बलिया के रसड़ा थाने में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ एक खास धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट डालने और समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.......
Baliya News : बलिया के रसड़ा थाने में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ एक खास धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट डालने और समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रसड़ा कस्बे के नईम जफर और छह अन्य की तहरीर पर बृहस्पतिवार रात अनिल सोनी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार शिकायत में आरोप है कि सोनी ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर दो पोस्ट किए थे। जिनमें से एक में कथित रूप से पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। शिकायत के अनुसार सोनी ने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘‘गर्मी आ चुकी है, गन्ने का जूस आधार कार्ड देखकर ही पिएं , अन्यथा कुछ और ... ।'' तहरीर में आरोप है कि सोनी ने अल्लाह के खिलाफ अमर्यादित शब्द का प्रयोग कर पूरे मुस्लिम समाज को आहत किया है।
इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने बृहस्पतिवार को रसड़ा के गांधी पार्क में प्रदर्शन कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्जुन चौहान ने शुक्रवार को बताया कि अनिल सोनी पार्टी के ओबीसी मोर्चा का रसड़ा नगर मंडल अध्यक्ष है।