UP के इस जिले में खूनी खेल : आरोपी मरने तक चाकू से पेट पर करता रहा वार, पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, पूरा मामला उड़ा देगा होश

Edited By Purnima Singh,Updated: 10 May, 2025 02:19 PM

a young man was stabbed to death due to an old rivalry

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही गांव के युवक की ताबड़तोड़ चाकू से पेट में कई वार कर निर्मम हत्या कर दी......

संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही गांव के युवक की ताबड़तोड़ चाकू से पेट में कई वार कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी यवक ने इस घटना को एंजाम बीच चौराहे पर दिया। लोगों की मौजूदगी में हो रहे खूनी खेल को रोकने के लिए कोई आगे नहीं आया। 

ताबड़तोड़ चाकू से पेट में कई वार कर की हत्या
पूरा मामला बखिरा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद चौराहे का है। शुक्रवार रात करीब 12:00 बजे लेडुआ महुआ निवासी सद्दाम उर्फ मो. मंसूर अंसारी पुत्र अशरफ अंसारी ने अपने ही गांव के 25 साल के रहमत अली उर्फ पप्पू पुत्र जुम्मन अली की ताबड़तोड़ चाकू से पेट में कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। चौराहे पर मौजूद लोगों की भीड़ इस खूनी खेल को नहीं रोक पाई। घटना से चौराहे पर अफरातफरी मच गई। 

पुलिस की आरोपित से पूछताछ जारी 
मामले की सूचना मिलते ही एएसपी सुशील कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वदमन सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल युवक को एंबुलेंस से मेंहदावल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

पुरानी रंजिश को लेकर की हत्या
आरोपित सद्दाम उर्फ मो. मंसूर अंसारी पुत्र अशरफ अंसारी नशे का आदी था। थाने में दी गई तहरीर में लेडुआ महुआ निवासी हजरत अली पुत्र जुम्मन अली ने कहा कि नौ मई की रात में करीब 12 बजे रसूलाबाद में नाटे की चाय की दुकान के बगल में उसके भाई रहमत अली को सद्दाम उर्फ मो. मंसूर अंसारी ने पुरानी रंजिश को लेकर मौत के घाट उतार दिया। 

चार भाइयों में सबसे छोटा था रहमत 
बता दें कि लेडुआ महुआ निवासी रहमत अली उर्फ पप्पू पुत्र जुम्मन अली अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रसूलाबाद चौराहे पर रोजाना रात 12 बजे तक भीड़ रहती है। शुक्रवार को भी भीड़ थी, लेकिन किसी ने रहमत अली को बचाने का प्रयास नहीं किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!