ज्वाइनिंग लेटर लेकर सेना में भर्ती होने पहुंचे युवा, STF ने कर्नल को किया गिरफ्तार, Colonel की हकीकत जान फूल जाएंगे हाथ-पैर

Edited By Purnima Singh,Updated: 09 May, 2025 04:52 PM

youth arrived to join army with joining letter

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एसटीएफ ने विभूतिखंड से जाली दस्तावेज बनाकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर करोड़ों ठगने वाले गिरोह के सरगना रविकांत यादव को हिरासत में लिया है.......

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एसटीएफ ने विभूतिखंड से जाली दस्तावेज बनाकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर करोड़ों ठगने वाले गिरोह के सरगना रविकांत यादव को हिरासत में लिया है। आरोपी अब तक 23 से अधिक युवाओं से करोड़ों की ठगी कर चुका है।

बकौल एएसपी विशाल विक्रम सिंह, एसटीएफ, फतेहगढ़ निवासी शेर सिंह ने थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रूखाबाद में रविकांत के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा फतेहगढ़ के ही निवासी ध्रुव कुमार राजपूत ने साल 2023 में नर्सिंग और अग्निवीर के पद पर सेना में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया था। इसके बदले आरोपियों ने शेर सिंह के बेटे और उनके जानने वाले 22 युवकों से 1.12 करोड़ रुपये लिए थे। बता दें कि रविकांत ने खुद को भारतीय सेना में कर्नल बताया था। 10वीं पास रविकांत मूल रूप से चंदौली के धानापुर स्थित ग्राम रायपुर बभनियांव का निवासी है। 

2018 में भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था रविकांत 
एसटीएफ द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2018 में हाईस्कूल पास कर भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इसके बाद जब साल 2021 में वह छुट्टी लेकर घर आया तो गांव के लोगों को बताया कि वह सेना में कर्नल बन गया है और किसी की भी भर्ती करा सकता है। उसने चार युवकों से 20 लाख रुपये लेकर जाली जॉइनिंग लेटर दे दिए। पीड़ितों को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उन्होंने चंदौली के धानापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद चंदौली पुलिस ने रविकांत को जेल भेज दिया था। रविकांत वाराणसी जेल में बंद था। 

सेना को रिकवरी रकम देकर दिया इस्तीफा
दोनों मुकदमों में जमानत होने के बाद उसने दिसंबर 2022 में सेना को रिकवरी के 11.85 लाख रुपये देकर त्यागपत्र दे दिया था। वर्ष 2023 में उसके दोस्त सेना में सूबेदार ध्रुव ने फर्रूखाबाद निवासी शेर सिंह व अन्य युवकों से मिलवाया। इसके बाद सेना के नर्सिंग विभाग में 11 लाख व अग्निवीर में 5 लाख में भर्ती कराने की बात हुई थी। फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर शेर सिंह ने केस दर्ज कराया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!