दशहरा, दिवाली और छठ पर रेलवे की बड़ी तैयारी: गोरखपुर से गुजरेंगी 86 स्पेशल ट्रेनें, रेल वन ऐप से मिलेगी रियल टाइम जानकारी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Sep, 2025 01:50 AM

railways big preparations for dussehra diwali and chhath 86 special trains wi

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इन त्योहारों के मद्देनजर विशेष ट्रेनों की योजना पहले से ही तैयार कर ली गई थी। सभी यात्रियों को समय से जानकारी देने और उन्हें ट्रेन बुकिंग की सुविधा देने के लिए 'रेल वन ऐप'...

Gorakhpur News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ के अवसर पर बड़ी तैयारी की है। रेलवे ने इस बार 86 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है, जो या तो गोरखपुर से शुरू होंगी या फिर गोरखपुर होकर गुजरेंगी। इससे पूर्वांचल, बिहार और नेपाल की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 
PunjabKesari
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इन त्योहारों के मद्देनजर विशेष ट्रेनों की योजना पहले से ही तैयार कर ली गई थी। सभी यात्रियों को समय से जानकारी देने और उन्हें ट्रेन बुकिंग की सुविधा देने के लिए 'रेल वन ऐप' को मास्टर ऐप के रूप में लॉन्च किया गया है।

रेल वन ऐप: एक ही प्लेटफॉर्म से मिलेगी सभी जानकारी
रेलवे द्वारा उपलब्ध Rail One App के माध्यम से यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की समय-सारणी, टिकट बुकिंग, और रियल टाइम स्टेटस की जानकारी दी जाएगी। यह ऐप पहले से मौजूद सभी रेलवे ऐप्स को समेकित करके तैयार किया गया है, जिससे यात्रियों को यात्रा से जुड़ी हर जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सके।

भीड़ नियंत्रण के लिए क्यू-फॉर्म सिस्टम
गोरखपुर, लखनऊ, छपरा और बनारस जैसे बड़े स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन (Crowd Management) के लिए क्यू-फॉर्म (Queue Form) व्यवस्था लागू की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने इन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास की विशेष व्यवस्था तैयार की है ताकि यात्रियों को अव्यवस्था और भीड़भाड़ का सामना न करना पड़े।

सोशल मीडिया से यात्रियों को अपडेट
रेलवे प्रशासन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी यात्रियों को नियमित रूप से ट्रेन संचालन से जुड़ी जानकारी दे रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!