Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Dec, 2024 02:35 PM
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल हिंसा को लेकर हो रही सियासत के बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आज यानी बुधवार को संभल दौरे के लिए निकल चुके हैं। इस दौरान वह हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान...
लखनऊ : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल हिंसा को लेकर हो रही सियासत के बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आज यानी बुधवार को संभल दौरे के लिए निकल चुके हैं।
LIVE UPDATE : -
राहुल-प्रियंका लौटे दिल्ली
संभल जाने की होड़ में लगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा वापस दिल्ली लौट गए हैं। पुलिस ने उन्हें परमिशन नहीं दी। गाजियाबाद में एडिशनल कमिश्नर दिनेश पी बोले राहुल को दिल्ली भेज दिया गया है। संभल के हालात अब नार्मल है। जबतक संभल डीएम नही कहेंगे किसी को सहर में जाने नहीं दिया जाएगा।
राहुल के दौरे पर बोले डिप्टी सीएम
राहुल गांधी के संभल दौरे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें “एक हैं तो सेफ हैं” के संकल्प के साथ सुशासन की मिसाल बन रही हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दंगा मुक्त प्रदेश का सपना साकार किया है, जो सपा और कांग्रेस को हज़म नहीं हो रहा। संभल में न्यायालय के आदेश से शांतिपूर्ण कमीशन सर्वे हुआ, लेकिन सपा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में लोगों की जानें ली।
राहुल गांधी ने पुलिस से किया अनुरोध
संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू है। जिसके चलते राहुल-प्रियंका को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया है। इस बीच यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि अनुसार राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए। अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए। हाालंकि अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से इसकी परमिशन नहीं दी गई है।
राहुल-प्रियंका को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका
राहुल गांधी और कांग्रस महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर रोक दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता सुबह गाजीपुर सीमा पर पहुंचे, जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और उन्हें संभल में प्रवेश करने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे। राहुल गांधी के काफिले के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर जाम लगने से स्थानीय निवासियों मे गुस्सा बढ़ गया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल हिंसा को लेकर हो रही सियासत के बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आज यानी बुधवार को संभल दौरे के लिए निकल चुके हैं। इस दौरान वह हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर और मेरठ से कई पार्टी कार्यकर्ता और सांसद उनके काफिले में शामिल हो सकते हैं। वहीं राहुल गांधी को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कड़ी व्यवस्था की गई है। बता दें कि राहुल गांधी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं।