राहतः जिम्स हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाये गये 100 बिस्तर

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 11 May, 2021 09:02 AM

rahata 100 beds for corona patients in jims hospital

ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए आज से 100 बिस्तर बढ़ा दिए गए हैं। अभी तक इस अस्पताल में 250 कोविड-19 बिस्तर

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए आज से 100 बिस्तर बढ़ा दिए गए हैं। अभी तक इस अस्पताल में 250 कोविड-19 बिस्तर थें। जिम्स अस्पताल में बढ़ाए गए 100 बिस्तरों का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ऑनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया।

जिम्स अस्पताल के निदेशक (रिटायर्ड) ब्रिगेडियर डाक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिम्स अस्पताल में 100 बिस्तर बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण और लॉजिस्टिक एवं डाक्टरों की टीम भी उपलब्ध कराया है। उनमें डॉक्टर, नर्स और अर्धचिकित्साकर्मी शामिल है। उन्होंने बताया कि जिम्स अस्पताल में फिलहाल ढाई सौ बेड का कोविड-19 अस्पताल था जो अब बढ़कर 350 बेड का हो गया है। 100 बेड के अस्पताल की क्षमता बढ़ने से कोविड- 19 से संक्रमित मरीजों की समस्या काफी हद तक कम होगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!