गोरखपुर दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, आज आयुष विश्वविद्यालय का करेंगी लोकार्पण

Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Jul, 2025 10:19 AM

president draupadi murmu on gorakhpur tour

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी मंगलवार को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी और अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी मंगलवार को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी और अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गोरखपुर में स्वास्थ्य-संस्कृति के नवयुग की शुरुआत हो रही है। राष्ट्रपति मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे 268 करोड़ रुपये की लागत से पिपरी, भटहट में बने ‘‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, उप्र'' का लोकार्पण करेंगी। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।

'गोरखपुर में स्वास्थ्य-संस्कृति के नवयुग का आरंभ हो रहा है'
इस कार्यक्रम में उप्र सरकार के आयुष व खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु और स्थानीय सांसद रवि किशन शुक्ला समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह अपने ‘एक्स' हैंडल पर कहा, ‘‘गोरखपुर में स्वास्थ्य-संस्कृति के नवयुग का आरंभ हो रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘शिवावतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की तपोभूमि में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय ‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय' के लोकार्पण से स्वास्थ्य सेवाओं के नए युग का सूत्रपात होगा।''

ये बोले सीएम योगी 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में यह विश्वविद्यालय चिकित्सा-शिक्षा के केंद्र के साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा, योग, आयुर्वेद और समग्र स्वास्थ्य-दर्शन का प्रकाश-स्तंभ बनेगा।'' आदित्यनाथ देश-दुनिया में प्रसिद्ध नाथ संप्रदाय की ‘‘गोरक्षपीठ'' के पीठाधीश्वर हैं। इस पीठ का शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान है। योगी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षा सभ्य, सुसंस्कृत और समर्थ समाज की आधारशिला है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा राज्यपालआनंदीबेन पटेल  की गरिमामयी उपस्थिति में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित पावन धरा गोरखपुर के ‘महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर' में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में हिस्सा लूंगा।'' 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!