Prayagraj News: 14 व 15 मई को प्रस्तावित TGT परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी किया आधिकारिक नोटिस

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 May, 2025 08:57 PM

prayagraj news tgt exam proposed on 14 and 15 may postponed

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 14 और 15 मई को आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। यह जानकारी शुक्रवार शाम आयोग की ओर से आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 14 और 15 मई को आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। यह जानकारी आयोग की ओर से आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
PunjabKesari
आयोग जल्द ही नई तिथियों की घोषणा करेगा
आयोग के सचिव द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा को टालने का निर्णय प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से लिया गया है। आयोग ने कहा है कि जल्द ही नई तिथियों की घोषणा आयोग की वेबसाइट www.upsessb.org पर की जाएगी। बता दें कि आयोग द्वारा टीजीटी (TGT) परीक्षा के लिए कुल 13,164 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए थे। आयोग को करीब 7.2 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। परीक्षा के लिए राज्य भर में लगभग 350 से अधिक केंद्र बनाए गए थे।

परीक्षा स्थगन के फैसले को लेकर अभ्यर्थी वर्ग में नाराजगी
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें। परीक्षा की नई तिथियां बहुत जल्द घोषित की जाएंगी। वहीं परीक्षा स्थगन के इस फैसले को लेकर अभ्यर्थी वर्ग में नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कई छात्रों ने आयोग की व्यवस्था और पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!