प्रतापगढ़: 5 लाख के इनामी सपा नेता सभापति भाई संग कोलकाता में गिरफ्तार, अपराधी भाइयों को लेने पुलिस टीम सियालदाह रवाना

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Apr, 2022 03:25 PM

pratapgarh 5 lakh reward sp leader arrested in kolkata with chairman brother

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं पांच-पांच लाख रुपये के इनामी सगे भाइयों को लाने के लिये पुलिस पश्चिम बंगाल के सियालदाह जायेगी।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं पांच-पांच लाख रुपये के इनामी सगे भाइयों को लाने के लिये पुलिस पश्चिम बंगाल के सियालदाह जायेगी।      

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सोमवार को बताया कि पिछले साल अगस्त में ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान सभापति यादव व सुभाष यादव ने अपने दो दर्जन साथियो के साथ हंगामा किया और रोकने पर पुलिस पर पथराव किया था, तब से दोनो भाई फरार थे। दोनों भाईयों पर पुलिस ने ढाई ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी न हो पाने पर सितंबर 2021 में सभापति यादव व सुभाष यादव पर इनाम बढ़ाकर पांच पांच लाख रुपया कर दिया गया था।      

उन्होंने बताया कि पिछले शनिवार को दो भाइयों को सियालदाह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने धर दबोचा था जहां से उन्हें लाने के लिये एक टीम सियालदाह रवाना की गयी है। थाना आसपुर देवसरा के विनयका गाँव के निवासी समाजवादी पार्टी के नेता सभापति यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख व पूर्व प्रमुख पति रहा है जबकि उसका छोटा भाई सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहा है। सभापति यादव पर 45 व सुभाष यादव पर 28 मुकदमे दर्ज हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!