सरकार को अगर स्वयंसेवकों की जरुरत पड़े तो प्रसपा के कार्यकर्ता तैयार: शिवपाल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Mar, 2020 10:37 AM

praspa workers ready if government needs volunteers shivpal

प्रगतिशली समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि, ‘‘कोरोना महामारी के विरुद्ध पूरा देश संकल्पबद्ध है सरकार को अगर स्वयंसेवकों की आवश्यकता पड़े तो उनके कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं...

लखनऊः प्रगतिशली समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि, ‘‘कोरोना महामारी के विरुद्ध पूरा देश संकल्पबद्ध है सरकार को अगर स्वयंसेवकों की आवश्यकता पड़े तो उनके कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं।‘‘ 

यादव ने ये बातें ट्वीट करके कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध पूरा देश संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस महामारी की एक बड़ी कीमत समाज का वंचित तबका चुका रहा है, ऐसे में सभी यह भी सुनिश्चित करें कि हमारे आस पास कोई भी भूखा न रहे। इसके पूर्व एक और ट्वीट में प्रसपा प्रमुख ने कहा कि, ‘‘जब देश की अधिकांश आबादी अपने घरों में हैं, तब चिकित्सीय परिधि में कार्यरत सभी कर्मी, पुलिसकर्मी, खाद्य आपूर्ति कर्मी, सफाई कर्मी व मीडिया के साथी कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद इस महामारी के विरुद्ध दिन रात काम में जुटे हैं। मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।‘‘ 

इसी क्रम में प्रसपा प्रमुख ने कोरोना वायरस की संक्रामकता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए देश व प्रदेशवासियों से यह आग्रह किया है कि हम सभी किसी भी अफवाह, भ्रम या भय से बचते हुए एक जागरूक नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन करें और विश्व स्वास्थ्य संगठन/केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए स्वछता का ध्यान रखें। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!